उत्तर प्रदेश के बागपत में देवरों ने अपनी ही भाभी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने अपने कृत्य को छिपाने के लिए हत्या का प्रयास किया है. अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बिनौली थानाक्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित महिला का पति बड़ौत में एक नर्सिगहोम में वार्ड ब्वॉय है. रविवार रात उसकी ड्यूटी थी. रात में ही उसके पास गांव से फोन आया कि उसकी पत्नी के साथ उसके छोटे भाई मारपीट कर रहे हैं. उसने पुलिस को सूचित करके घर पहुंचा.
घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसकी पत्नी बेहोश पड़ी है. उसके दोनों हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर मारने का प्रयास भी किया था. पति ने पत्नी को बड़ौत स्थित अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है.
होश आने पर पीड़ित महिला ने बताया कि उसके दोनों देवरों ने उसके साथ गैंगरेप किया है. अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बीच-बीच में होश आता है और फिर बेहोश हो जाती है. सीओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. जांच कराई जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.