गाजियाबाद में 28 साल के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक का शव विजय नगर के पॉश इलाके की सोसायटी की झाड़ियों में फेंक दिया गया. लाश को देखकर पता चला कि युवक के माथे पर गोली मारी गई है. साफ है कि बेहद करीब से उसे गोली मारी गई होगी. युवक प्रॉपर्टीडीलर का काम करता था. युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है. अब पुलिस जांच में जुट गई है कि युवक का कातिल कौन हैं?
मृतक युवक अश्वनी, पास में ही चिपियाना इलाके का रहने वाला था और अपने ऑफिस से किसी दोस्त के पास जाने के लिए निकला था जिसके बाद वो घर नहीं पहुंचा. उसका फोन रात में बन्द जाता रहा. अश्विनी की लाश सुबह क्रॉसिंग इलाके में खाली जगह पर पड़ी मिली.
कार भी कुछ दूरी पर खड़ी मिली
अश्विनी के माथे में गोली मारी गई है. युवक की कार भी कुछ दूरी पर खड़ी मिली. शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव को देखा और मृतक के पर्स में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान कर घर वालों को घटना की सूचना दी गई.
क्राइम की घटनाएं सामने आ रही हैं
गाजियाबाद में पिछले कुछ महीनों में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ा है. दिन की शुरुआत में ही क्राइम की घटनाएं सामने आ रही हैं. साफ है कि बदमाशों के हौसले यहां बुलन्द हैं. मृतक के परिवार के अनुसार, युवक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. मामले में पुलिस रंजिश केसाथ कई और एंगल को जोड़ कर देख रही है. हत्यारों की तलाश पुलिस के लिए भी चुनौती होगी. अश्विनी की उम्र करीब 28 साल थी.