मध्यप्रदेश के श्योपुर में रेत माफिया के हौसले किस कदर बुलंद हैं कि वो सरेआम पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें धमकियां देकर ट्रैक्टर- ट्रॉली को छुड़ाकर चले जाते हैं. श्योपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर विजयपुर के गाढ़ी चेक पोस्ट पर कुछ बदमाश मौके पर तैनात एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारकर गिराते हैं और धमकी देकर बड़े आराम से रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर चले जाते हैं.
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस पर हमला करने वालों पर केस दर्ज कर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई है. पुलिस का कहना है इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिसकर्मी को धक्का मारकर गिराया
मुरैना बॉर्डर पर गढ़ी गांव के पास बने पुलिस चेक पोस्ट पर रोज रेत की ट्रॉलियां निकलती हैं. एक पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करता है. फिर रेत माफिया के गुंडे पुलिसकर्मी को गाली देते हैं और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरकर बड़े आराम से चले जाते हैं. इस घटना ने पुलिस में हड़कंप मच गया है.
पुलिस को धमकी देता शख्स
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
इस मामले में श्योपुर एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि मुरैना बॉर्डर पर कोरोना संक्रमण के चलते चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. वहीं से रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रहे थे. जिन्होंने पुलिसवालों से अभद्रता की है, इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर जेल भेजा जाएगा.