हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की हत्या के मामले में अभिभावकों का गुस्सा भड़क गया. नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बगल में स्थित शराब के ठेके को फूंक डाला. ये दुकान रयान स्कूल से चंद कदमों की ही दूर पर था, जिसे लेकर अभिभावकों में काफी नाराजगी थी. इस बीच प्रद्युम्न के पिता ने लोगों से शांति की अपील की है.
#WATCH Locals protesting over death of 7-year-old Pradyuman set ablaze liquor shop close to #RyanInternationalSchool in #Gurugram pic.twitter.com/2gdlPYncTz
— ANI (@ANI) September 10, 2017
प्रद्युम्न की हत्या से अभिभावकों में बेहस गुस्सा दिख रहा है. ये लोग रविवार स्कूल के बाहर ही एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उन्होंने शराब के ठेके पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते उसने आग लगा दी. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने गुस्साएं लोगों को तितर बितर करने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कई पत्रकार भी घायल हुए हैं. वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री से जब स्कूल के बाहर पत्रकारों पर इस तरह लाठीचार्ज को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने उलटा ही जवाब देते हुए कहा, आपके कहने पर कार्रवाई नहीं होगी.
पढ़ें- वो 8 अनसुलझे सवाल, जिनसे उठ रही साजिश की बू#Gurugram Police lathi charge people protesting outside #RyanInternationalSchool over death of 7-year-old Pradyuman pic.twitter.com/HpJnXhqoUZ
— ANI (@ANI) September 10, 2017
रेयान स्कूल के बाहर एकत्र परिजन लगातार कह रहे थे कि यहां के सिक्युरिटी गार्ड कई बार शराब पीकर आते हैं. कंडक्टर भी नशा करता था और स्कूल के पास शराब की दुकान भी है. आजतक ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट भी दिखाई थी, जिसमें स्कूल परिसर के पास ही शराब की खाली बोतलें पड़ी मिली.
बता दें कि गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को 2nd क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न के साथ कुकर्म की कोशिश करने के बाद उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. देर रात पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस पूछताछ में अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. स्कूल में अंदर छात्र की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना को लेकर पैरंट्स में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी, स्कूल की प्रिंसिपल के निलंबन और सात दिन में चार्जशीट दायर करने के पुलिस के बयान से भी अभिभावक बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं. वे स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं.