scorecardresearch
 

रूस से फेसबुक के जरिए दोस्ती की, शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज

राज्य के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में 16 साल की एक लड़की ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है कि रूस में रहने वाले एक युवक ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी. बाद में इस दोस्ती में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लड़की का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और उसके बाद वापस चला गया.

Advertisement
X
युवक ने शादी का झांसा देकर वहां दुष्कर्म किया (फोटो-प्रतीकात्मक तस्वीर)
युवक ने शादी का झांसा देकर वहां दुष्कर्म किया (फोटो-प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • आरोपी रूस में रहकर कर रहा एमबीबीएस की पढ़ाई
  • आरोपी लड़का लड़की से 1 साल से कर रहा था बात

राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक विदेश में पढ़ाई कर रहे एक युवक ने नाबालिग लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की. बाद में आरोपी लड़का लड़की से डूंगरपुर मिलने आया. जहां उसने लड़की को शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसने वापस आकर शादी का वादा किया और वापस विदेश चला गया. लेकिन विदेश जाकर आरोपी लड़के ने लड़की से सारे संबध तोड़ लिए.

राज्य के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में 16 साल की एक लड़की ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है कि रूस में रहने वाले एक युवक ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी. बाद में इस दोस्ती में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. आरोपी युवक रूप से डूंगरपुर के सागवाड़ा आ गया और फिर दोनों ने डूंगरपुर जाकर एक होटल बुक किया और वहां पर मिले. लड़की का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर वहां दुष्कर्म किया और उसके बाद वापस चला गया.

Advertisement

पुलिस तफ्तीश में बात सामने आई है कि युवक उदयपुर का रहने वाला है. रूस में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि फेसबुक के जरिए आरोपी ने लड़की से दोस्ती की थी. फेसबुक के जरिए ही आरोपी लड़का नाबालिग लड़की से 1 साल जुड़ा रहा.

आगे जांच अधिकारी ने आगे कहा, 'फेसबुक के बाद में नाबालिग लड़की ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से भी युवक से बात करना शुरू कर दिया था. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. यही नहीं शादी करने के लिए युवक रूस से आ भी गया. मगर दुष्कर्म करने के बाद उसने कहा कि वह वापस आकर शादी करेगा. युवक ने यहां से लौटने के बाद सारे संबंध तोड़ लिए. जिसके बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद भारतीय दूतावास से आरोपी तक पहुंचने के लिए मदद मांगी है.

Advertisement
Advertisement