छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी अधीनस्थ एक महिला
कर्मचारी का यौन उत्पीड़न किया. मामला तब सामने आया जब महिला कर्मचारी ने
इस बात की शिकायत पुलिस से की और अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
रायगढ़ जिले के समाज कल्याण विभाग में उप संचालक एनपी पटेल पर विभाग की अधिनस्थ महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि सितंबर की 24 तरीख को उप संचालक ने उसे अश्लील इशारे किए थे और उसके साथ छेड़छाड़ की थी.
पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने आज यहां बताया कि पीड़ित महिला ने इस बात की शिकायत रायगढ़ जिले की कलेक्टर अलरमेलमंगई डी से की. जिस पर कलेक्टर ने मामले की जांच विशाखा कमेटी से कराने के आदेश दिए.
एसपी संजीव शुक्ला के मुताबिक विशाखा कमेटी ने इस संबंध में जांच शुरू की. और मामले को प्रथम दृष्टि में सही पाया. कमेटी ने जांच रिपोर्ट 30 सितंबर को उन्हें सौंप दी. जिसमें उप संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है.
एसपी ने बताया कि विशाखा कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद हमने चक्रधरनगर थाने के थाना प्रभारी को इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई करने के लिए कहा है. और विशाखा कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी एनपी पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
-इनपुट भाषा