scorecardresearch
 

बिहार: लोगों ने पीट-पीटकर की चोरों की हत्या

बिहार के गया के मेडिकल थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध चोरों की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बिहार के गया के मेडिकल थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध चोरों की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

एसएसपी मनु महाराज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विशुनगंज इलाके में सोमवार को तड़के कुछ चोर चोरी की नियत से एक घर में घुस गए. इसकी भनक घर के मालिक को लग गई. उनके शोर मचाने के बाद भीड़ जुट गई.

भीड़ ने चार चोरों की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इससे घटनास्थल पर ही तीन चोरों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक चोर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए एक चोर को मुक्त कराया जा सका. अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Advertisement
Advertisement