दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स को देशी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स दिल्ली से शारजहां जा रहा था. सामान की तलाशी के दौरान उसके बैग से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए.
घटना शुक्रवार दोपहर की है. आरोपी शख्स का नाम शाह फैसल है. पुलिस के अनुसार, शाह फैसल शारजहां जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचा था. सुरक्षा जांच के दौरान स्क्रीनिंग मशीन में उसके एक बैग से सुरक्षाकर्मियों को एक देशी तमंचा और कारतूस दिखाई दिए.
बैग में तमंचा और कारतूस मिलने की खबर से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. शाह फैसल के बैग में एक तमंचा और 10 कारतूस रखे हुए थे. सुरक्षाकर्मियों ने शाह फैसल को फौरन हिरासत में ले लिया. पूछताछ में शाह फैसल ने बताया कि यह बैग उसका नहीं है.
उसने बताया, उसे यह बैग ओखला के रहने वाले उसके दोस्त शहजाद ने दुबई निवासी उसके भाई को देने के लिए दिया था. फिलहाल आरोपी शाह फैसल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शाह फैसल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है.