मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने की वजह से घायल हो गया. बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, बाइक और लूट का मोबाइल बरामद किया गया है.
पकड़े गए बदमाश का नाम इमरान है और उस पर नोएडा तथा आसपास के इलाकों में लूट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें --- दिल्ली: डॉक्टरों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन, डीएमए ने अमित शाह को लिखा खत
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जंगल से तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद किए. नोएडा पुलिस गुरुवार को बदमाशों पर कहर बनकर टूटी. पहले थाना 39 क्षेत्र में मुठभेड़ हुई तो फिर थाना 20 क्षेत्र में.
दरअसल, थाना 20 पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति से बदमाश मोबाइल लूट कर भाग रहा है. पुलिस ने उसका पीछा किया और उसको झुंडपुरा के पास घेर लिया. बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें --- कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या, राहुल बोले- हिंसा की जीत नहीं हो सकती
पुलिस ने भी उस पर जवाबी फायरिंग की. इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश की पहचान इमरान के रूप में हुई. यह पहले भी लूट की काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है.
नोएडा और आसपास के इलाकों में इस पर एक दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने इससे लूटा हुआ मोबाइल, बाइक और तमंचा बरामद कर लिया है. बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.