scorecardresearch
 

बेवफाई के शक में गर्लफ्रेंड को झरने में डुबोकर मारा

महाराष्ट्र के पालघर के नजदीक तुंगरेश्वर झरने में अपनी प्रेमिका को डूबो कर हत्या करने वाले नल्ला सोपरा के 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती का शव एक निर्माणाधीन स्थल से बरामद किया गया था. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement
X
तुंगरेश्वर झरने में प्रेमिका की हत्या
तुंगरेश्वर झरने में प्रेमिका की हत्या

महाराष्ट्र के पालघर के नजदीक तुंगरेश्वर झरने में अपनी प्रेमिका को डूबो कर हत्या करने वाले नल्ला सोपरा के 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती का शव एक निर्माणाधीन स्थल से बरामद किया गया था. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

अरनाला कोस्टल थाना के इंस्पेक्टर पी डी कोल्हे ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई थी. इसके बाद में वसई की रहने वाली किंजल शाह (21) का शव एक निर्माणाधीन स्थल से बरामद किया गया. दक्षिण मुंबई में कोलाबा के एक होटल में वेटर का काम करने वाला आरोपी देवेन्द्र भोसले उसे दूसरे लड़के के साथ देखने के बाद गुस्से में था.

इसके बाद उसने उसकी हत्या करने की योजना बनायी. वह किंजल को वसई में झरने पर ले गया. वहां उसे डुबोकर उसकी हत्या कर दी. उसने एक ऑटोरिक्शा में शव रखा और चालक को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और विरार चला गया. उसके बाद उसने लड़की के घर के बगल में एक निर्माणाधीन जगह पर उसका शव फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र भोसले ने अपने माता-पिता के सामने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है. उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूरे मामले पर विस्तार से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement