scorecardresearch
 

केरल: हत्यारोपी जॉली जोसेफ ने कलाई काटकर जेल में की खुदकुशी की कोशिश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जॉली ने जब अपनी कलाई काटी तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इजाज किया जा रहा है.

Advertisement
X
Koodathayi Serial Murder Accused Jolly attempts suicide (खुदकुशी की कोशिश)
Koodathayi Serial Murder Accused Jolly attempts suicide (खुदकुशी की कोशिश)

  • सजा काट रही युवती ने की आत्महत्या की कोशिश
  • अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच कर रही पुलिस

केरल के कूडाथायी सीरियल मर्डर (Koodathayi serial murder) केस में आरोपी जॉली ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने जेल में अपने हाथ की कलाई काटकर खुदकुशी की कोशिश की जो नाकाम रही. जिसके बाद उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जॉली ने जब अपनी कलाई काटी तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इजाज किया जा रहा है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक उसकी सेहत में सुधार है और वह खतरे से बाहर है. हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: गैंगरेप पीड़ित किशोरी ने आग लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद

Advertisement
बता दें कि केरल के कोझिकोड शहर में अपने ससुराल के लोगों की हत्या करने वाली जॉली को 4 महीने पहले जेल की सजा हुई थी.

Advertisement
Advertisement