केरल के कूडाथायी सीरियल मर्डर (Koodathayi serial murder) केस में आरोपी जॉली ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने जेल में अपने हाथ की कलाई काटकर खुदकुशी की कोशिश की जो नाकाम रही. जिसके बाद उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जॉली ने जब अपनी कलाई काटी तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इजाज किया जा रहा है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक उसकी सेहत में सुधार है और वह खतरे से बाहर है. हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: गैंगरेप पीड़ित किशोरी ने आग लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद
बता दें कि केरल के कोझिकोड शहर में अपने ससुराल के लोगों की हत्या करने वाली जॉली को 4 महीने पहले जेल की सजा हुई थी.Kozhikode Police: Koodathayi serial murders accused Jolly attempts suicide in jail, admitted to Kozhikode Medical College with a slit wrist. More details awaited. #Kerala
— ANI (@ANI) February 27, 2020