पढ़ाई और नौकरी के बढ़ते दबाव के कारण देश में खुदकुशी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी ही एक घटना कोलकाता में घटी जहां होटल मैनेजमेंट के तीसरे वर्ष का छात्र पढ़ाई का भार सह नहीं सका और उसने खुदकुशी कर ली.
खुदकुशी करने वाले छात्र का नाम अरित्रा मुखर्जी है और वह कोलकाता के तरातला में प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में तीसरे वर्ष का छात्र था. उसने गुरुवार को अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी. माना जा रहा है कि मृतक छात्र तनाव में था.
पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. गुरुवार को जब मृतक अरित्रा मुखर्जी के परिवारवाले जब फोन के जरिए उससे संपर्क नहीं कर पाए तो उसकी मां ने हॉस्टल के वॉर्डन को इस संबंध में फोन कर उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की.
इसके बाद कॉलेज प्रशासन छात्र के कमरे पर पहुंचा जो अंदर से बंद था. पुलिस कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंची. पुलिस के अनुसार अरित्रा मुखर्जी एक सड़क हादसे के बाद न्यूरोलॉजिकल समस्या से परेशान था और इसी कारण वह तनाव में रहता था, यह बात उसके परिजनों को भी मालूम थी.
अरित्रा मुखर्जी ने हाल ही में कोलकाता के एक 5 सितारा होटल में सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी की थी. हालांकि उसके सुसाइड नोट में लिखा है कि पढ़ाई के दबाव को झेल पाने में असमर्थ है.