महिलाओं के सम्मान के मामले में केरल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. यहां भी महिलाओं से बदसलूकी और पुरुषों के हिंसक बर्ताव जैसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं. समसाराविश्याम नाम के फेसबुक पेज पर मोबाइल से बनाए गए वीडियो को बुधवार को शेयर किया गया. पहले 13 घंटे में ही इस पोस्ट को 7500 बार शेयर किया जा चुका था और साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कॉलेज छात्राओं की बस में बिना अनुमति घुसता है. नशे में दिख रहा ये उत्पाती जोर जोर से ड्राइवर को अपशब्द कहता है, फिर उस पर हाथ भी चलाता है. इसके बाद वो बस में सवार छात्राओं को भी आतंकित करता है. एक छात्रा को तमाचा भी मारता है. काफी देर तक उत्पात करने के बाद वो वहां से साइकिल पर भाग जाता है. कोझीकोड के रामानातुकारा में भवन पलसर लॉ स्कूल की बसें छात्राओं के हॉस्टल के बाहर खड़ी हुई थीं. इन्हीं में से एक बस में उत्पाती शख्स चढ़ जाता है.
ये जब ड्राइवर और छात्राओं से बदसलूकी कर रहा था तो बस की पीछे की सीट पर बैठी एक लड़की ने साहस दिखाया और मोबाइल के जरिए उसकी हरकतें कैद कर लीं. वीडियो में इस शख्स को ये कहते हुए भी सुना जा सकता है- 'क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं. मैं भगवानों का भगवान हूं. क्या तुमने कभी सुना है लोका समस्ता सुखिनो भवंतु? 'Kiss' या 'Hug' करना सही है. अगर तुम में हिम्मत है तो अभी कर के दिखाओ.' वीडियो में शख्स जिस तरह की हरकतें करता नजर आता है उससे लगता है कि उसका मानसिक संतुलन सही नहीं है.
वो ये भी कहता है, 'मैं इस कॉलेज को सुधार दूंगा, इसे वैसे ही चलाओ जैसे मैं चाहता हूं. मैं दुनिया को बदल दूंगा और मैं मंजू वारियर (एक्ट्रेस) से शादी करूंगा.' ये सब कहते हुए वो उस छात्रा पर झपटता है जो मोबाइल से उसकी हरकतों की फिल्म बना रही थी. वो कैमरे के इतनी पास आ जाता है कि फ्रेम से पता नहीं चलता क्या हो रहा है. लेकिन वीडियो में आवाज से साफ है कि जैसे छात्रा को तमाचा मारा गया हो. छात्रा की हमलावर को बस से उतर जाने के लिए कहने की आवाज भी सुनाई देती है.
वीडियो में फिर सुनाई देता है कि छात्राएं शोर मचाते हुए बाहर खड़े लोगों को मदद के लिए बुलाती है. उत्पाती शख्स के बारे में बताती हैं. इस उत्पाती को फिर वीडियो में साइकिल पर मौके से भागते हुए भी देखा जा सकता है. फेसबुक पोस्ट के मुताबिक जिस छात्रा पर हमला किया गया उसे पास के अस्पताल ले जाया गया. ये साफ नहीं हो सका कि इस मामले में केस दर्ज हुआ है या नहीं. या इस हमलावर को गिरफ्तार किया जा सका है या नहीं. इस मामले में और जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.