scorecardresearch
 

ज‍ितेंद्र पर कजिन ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप, कोर्ट ने खार‍िज किया मामला

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र पर उनकी एक कथित कजिन ने छेड़छाड़ का बड़ा आरोप लगाते हुए बीते साल हलचल मचा दी थी. पुलिस ने बीते साल 16 फरवरी को कजिन की शिकायत के आधार पर एक्टर के खिलाफ छेड़छाड़का मामला दर्ज किया था.

Advertisement
X
जितेंद्र
जितेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र पर उनकी एक कथित कजिन ने छेड़छाड़ का बड़ा आरोप लगाते हुए बीते साल हलचल मचा दी थी. पुलिस ने बीते साल 16 फरवरी को कजिन की शिकायत के आधार पर एक्टर के खिलाफ छेड़छाड़का मामला दर्ज किया था. इस मामले में एक्टर ज‍ितेंद्र को बड़ी राहत मिल गई है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ दायर प्राथमिकी को खारिज कर दिया है.

न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने अभिनेता जितेंद्र की ओर से दायर याचिका के तथ्यों व इस मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद यह फैसला सुनाया.

याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार बीते 16 फरवरी को महिला पुलिस थाना शिमला के समक्षधारा 354 के तहत प्रार्थी अभिनेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

एफआईआर में प्रार्थी अभिनेता की दूर के रिश्ते वाली बहन ने 47 साल पहले घटी घटना को लेकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. प्रार्थी ने हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर इस प्राथमिकी को रद्द करने की गुहार लगाई थी.

Advertisement

प्रार्थी की ओर से यह दलील दी गई थी कि यह प्राथमिकी उसे ब्लैकमेल करने के इरादे से दर्ज की गई है. कथित घटना के 47 वर्ष बाद दर्ज इस प्राथमिकी में देरी के कारणों का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.

बता दें कि पिछले साल जितेंद्र की कथ‍ित कजिन ने एक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था क‍ि 'मुझे इस घटना को बताने में सालों लग गए. इसकी हिम्मत मुझे इन दिनों चल रहे फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन जैसे कि #MeToo की वजह से आई है. इन आंदोलन की वजह से दुनिया की लाखों पीड़ितों को अपनी बात सामने रखने की हिम्मत मिली है. परिवार और रिश्तेदारों द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाली पीड़ितों में अब उम्मीद की किरण जागी है.

Advertisement
Advertisement