हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-37 सी की कोरोना ऑप्टस (corona Optus) सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. गुरुग्राम की इस हाईप्रोफाइल सोसायटी में कोरोना को लेकर लोग सतर्क हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने फ्लैट्स में ही रहते हैं. इस बीच सोमवार सुबह रितु चौधरी नाम की एक महिला ने 13वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.
जैसे ही सोसायटी में रहने वाले लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक करीब 35 वर्षीय रितु कोरोना ऑप्टस सोसायटी के फ्लैट नंबर 1304 में अपने पति और बेटी के साथ रहती थी. हालांकि, उसने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का पालन कराने गए थे 4 पुलिसकर्मी, दुकानदार ने कर लिया कैद
वहीं, शुरुआती जानकारी में पुलिस का कहना है कि घर में पति से कहासुनी होने के बाद रितु ने ये कदम उठाया. जिस वक्त उसने आत्महत्या की उस समय घर में रितु का पति और छोटी बच्ची मौजूद थे. वह अपने फ्लैट की बालकनी से कूद गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बेरोजगारी से परेशान शख्स ने की आत्महत्या, पति ने किया पत्नी का कत्ल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 10 थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार आत्महत्या करने का कारण क्या था.