ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के फिफ्थ एवेन्यू गौर सिटी के निवासी गौरव चंदेल की हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके सिर में 2 गोलियां मारी गई थीं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय बीजेपी नेता (विधायक और सांसद) ने इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी परिजनों से मुलाकात नहीं की. परिजन मृतक की पत्नी को नौकरी देने और इकलौते बेटे के लिए फ्री शिक्षा की मांग कर रहे हैं.
इस बीच स्थानीय बीजेपी नेता रवि भदौरिया ने कहा कि हत्या के मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विधायक तेजपाल नागर परिवार से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने राजनीति ना करने की अपील भी की.
विधायक जी @tejpalnagarMLA जी आज शाम 4 बजे ही मिल चुके हैं जो कि आज सुबह ही लखनऊ से आये हैं। और माननीय सांसद @dr_maheshsharma जी आज देर रात बाहर से आएंगे जो कि कल सुबह 10.30 बजे पीड़ित परिवार से मिलेंगे।
कृपया राजनीति न करें आप सामाजिक संगठन हैं। https://t.co/AFMca44EcQ
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) January 8, 2020
बता दें कि चंदेल गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे. जब वह ऑफिस से घर जा रहे थे तो कथित तौर पर मंगलवार को लूट के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस लेन पर उनका शव मिला था.
परिजनों का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हत्या जैसे गंभीर मामले पर स्थानीय नेताओं को भी हस्तक्षेप करना चाहिए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने चाहिए. परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया.
गौरतलब है कि नोएडा के फेस 3 थाना क्षेत्र में हुए लूट और मर्डर के इस मामले में एसएसपी ने बिसरख एसएचओ से जवाब-तलब किया. इसके बाद एसएचओ ने एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी. गौरव चंदेल की लूट के बाद हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्यारों की तलाश जारी है.