scorecardresearch
 

क्राइम कैप्सूल: दिल्ली-NCR में फायरिंग की तीन घटनाएं, कई घायल

फरीदाबाद का बल्लबगढ़ और नजफगढ़ के मित्राउ गांव बदमाशों की गोलियों से गूंज उठा. फायरिंग में एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
फायरिंग (Photo-AajTak)
फायरिंग (Photo-AajTak)

फरीदाबाद का बल्लबगढ़ इलाका मंगलवार को उस समय बदमाशों की गोलियों से गूंज उठा, जब बदमाश एक व्यक्ति को मारने के लिए उसका पीछा कर रहे थे. इसी दौरान जान बचाने के लिए वह व्यक्ति एक घर में घुस गया जहां बदमाशों की गोली लगने से घर की महिला घायल हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया.

इस मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि चंदावली का रहने वाला सुरेंद्र ढाबा संचालक है और पिछले लंबे समय से उसकी दुश्मनी अपने चाचा के लड़के नितिन से चली आ रही थी, जिसको लेकर लड़ाई झगड़े के कई मामले पहले से ही दर्ज हैं. आज नितिन हथियार लेकर अपने साथियों के साथ सुरेंद्र पर हमला करने आया लेकिन वह भाग निकला और एक घर में जाकर घुस गया. पीछे से फायर करते हुए बदमाश भी घर में घुस गए और गोली चला दी, लेकिन यह गोली सुरेंद्र को न लगकर घर की एक महिला के पांव में लग गई. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया.

Advertisement

women-injured_070219100857.jpg

आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया. घटनास्थल से पुलिस ने गोलियों के दो खोल भी बरामद किए हैं और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नजफगढ़ में गैंगवार की आहट

वहीं, नजफगढ़ का मित्राउ गांव भी इसी तरह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, पूरे गावं में हड़कंप मच गया. सोमवार देर रात दर्जनों राउंड गोलियां चली. तीन लोगों को गोलियां मारी गई, जबकि एक को पत्थर मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. देर रात हुई इस फायरिंग में कुल पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों में सुदर्शन, समर सिंह, नवीन, अमरजीत और सतीश शामिल हैं.

जानकारों का कहना है कि ये गैंगवार की आहट भी हो सकती है. गैंगवार के चलते दर्जनों हत्याएं हो चुकी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि वजह क्या थी और कौन-कौन इस गोलीकांड में शामिल थे. अभी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

दिल्ली में बैंक लूटने के लिए फायरिंग

वहीं, दिल्ली के कृष्णा नगर में कोटक महेंद्रा बैंक में लूट की कोशिश का मामला सामने आया है. दो हथियारबंद बदमाशों ने लूट की कोशिश थी. इस दौरान बैंक के बाहर तैनात गार्ड ने बदमाशों से मुकाबला किया. बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके बाद गार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की. बदमाश मौके से फरार हो गए. किसी को गोली नहीं लगी.

Advertisement

दिल्ली में दो हादसों में एक की मौत, दो घायल

इसके अलावा दिल्ली के केशवपुरम इलाके में दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत और दो मासूम बच्चे घायल हो गए. दोनों ही हादसे दिल्ली के कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास प्रेरणा चौक पर हुए. मंगलवार सुबह हुए हादसे में एक स्कूटी सवार बस के नीचे आ गया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे मामले में एक ब्रेजा कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे दो बच्चे घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement