हरियाणा के फरीदाबाद में सट्टे का कारोबार करने वाले युवक की गोलियों से भूनकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्यारों ने पहले सट्टेबाज दोस्त से हाथ मिलाया, फिर गले लगाया और उसके बाद उसपर आधा दर्जन गोलियां बरसा दीं.
यह घटना फरीदाबाद के एसजीएम नगर की है. इस वारदात को अंजाम तीन बदमाशों ने दिया और वे मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाना पड़ा महंगा, बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या
मृतक के भाई के मुताबिक, उसका भाई परवीन सट्टे का काम करता था. मृतक के भाई की मांग है कि पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे. मृतक के भांजे विकास के मुताबिक, उसे पता चला कि तीन लोग घर पर आए और उसके मामा परवीन को गोली मारकर फरार हो गए. उसे नहीं पता कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी.
वहीं एक के बाद एक हो रही हत्याओं के बाद फरीदाबाद पुलिस के हाथ-पांव फुल हुए हैं. पुलिस से इस हत्याकांड के बारे में बात की गई तो पुलिस ने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.