दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दरअसल, सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस की गाड़ी पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षरधाम के पास दिल्ली पुलिस ने जब कार में सवार इन बदमाशों को रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पुलिस को जवाबी कार्रवाई करते देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक बदमाश अक्षरधान से गीता कॉलोनी की ओर भागे. दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
#Visuals from Delhi: 4 unidentified assailants, in a four-wheeler, fired at police team near Akshardham temple this morning. The police team had asked them to stop their vehicle when they resorted to firing and later managed to escape. No injuries reported. More details awaited. pic.twitter.com/RC7EIIfP2P
— ANI (@ANI) September 22, 2019
कार में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ईस्ट जसमीत सिंह के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सादी वर्दी में ट्रैप लगाया हुआ था. दरअसल, जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के बाहर आकर सवारी बैठाकर लूटपाट करते हैं. जिसके बाद एक सफेद रंग की कार में आए बदमाश सवारी बैठाने की कोशिश कर रहे थे. तभी सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश गीता कॉलोनी तरफ भाग गए. जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है और आस-पास के इलाकों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. शुक्रवार को ही दिल्ली के द्वारका के जाफरपुर कला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इस मुठभेड़ में नंदू गैंग के एक बदमाश को गोली भी लगी थी.
गौरतलब है कि मंगलवार को नोएडा सेक्टर 39 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया था. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही.
सामने आया वीडियो
इस मुठभेड़ का सीसीटीवी सामने आया है. एक सफेद रंग की कार जिसमें बदमाश सवार थे मेट्रो स्टेशन के पास आकर रुकती है. तभी पहले से ट्रैप लगाए सादी वर्दी में दिल्ली पुलिस के जवान अपनी पिस्टल के साथ कार की तरफ भागते हैं. यह देखकर बदमाश कार तेजी से भगाते हैं.
#WATCH Delhi: Four unidentified assailants, in a four-wheeler, had fired at police team near Akshardham temple yesterday. The police team had asked them to stop their vehicle when they resorted to firing and later managed to escape. pic.twitter.com/3n9KGFlV04
— ANI (@ANI) September 23, 2019
अक्षरधाम हाई एक सिक्योरिटी जोन है. पुलिस ने दावा किया था कि बदमाशों के आने की खबर पहले से थी और इसी लिए ट्रैप लगाया गया था. हालांकि सीसीटीवी दिख रहा है कि पुलिस की तैयारी काफी नहीं थी. कार को आगे घेरने के लिए कोई पुलिस की जिप्सी नहीं थी लिहाजा बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए.