साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन थाना इलाके में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की की दो टुकड़ों में मिली लाश के मामले में निजामुद्दीन थाने की पुलिस ने 20 साल के जिस रिजवान नामक युवक को गिरफ्तार किया है, वह एक सिंगर है और जानकारी के अनुसार कई टीवी शो के कॉम्पटिशन में हिस्सा भी ले चुका है.
पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी रिजवान का उस लड़की से प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ दिनों पहले उसने अपनी प्रेमिका को किसी और लड़के के साथ घूमते हुए देख लिया था. इसी वजह से आरोपी रिजवान ने गुस्से में आकर प्लान करके अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी.
प्रेमिका नाबालिग थी और उस दोस्ती के बाद रिजवान से कुछ दिनों से अलग-अलग रहने लगी. इसी बीच रिजवान उस पर शादी का दवाब बनाने लगा था, लेकिन लड़की इससे लगातार इनकार करती रही. इस बीच मुहर्रम के दिन आरोपी ने लड़की को किसी और के साथ घूमते हुए देख लिया और उसके बाद उसने हत्या का प्लान बना लिया.
हत्या के बाद वह लगातार नाले के पास आता जाता रहता था जिससे पुलिस क्या कर रही है. यह उसको पता चलता रहे. जब मंगलवार को लड़की की लाश मिली तब भी वह मौके पर पहुंचकर देख रहा था और इसी चक्कर में वह पकड़ में आया.
साउथ ईस्ट डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के अनुसार आरोपी रिजवान और लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे. इस वजह से दोनों के घरवाले भी शादी को तैयार थे, लेकिन लड़की नाबालिग थी. कुछ दिन पहले रिजवान ने लड़की को किसी और के साथ घूमते देख लिया जिस वजह से उसे यह शक होने लगा कि लड़की उसे धोखा दे रही है इसीलिए उसने पहले लड़की को मिलने अपने घर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी और उसके सर को धड़ से अलग कर दिया.
डीसीपी के अनुसार हत्या करने के बाद उसने ये बात अपने भाई समीर को बताई. उसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को एक बैग में भरकर बारापुला फ्लाईओवर के पास नाले में फेंक दिया, लेकिन फिर रिजवान ने खुद आकर थाने में सारी बात बता दी. पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका भाई समीर अभी फरार है.
डीसीपी के अनुसार रिजवान एक सिंगर है जिसने कई टीवी प्रोग्राम में हिस्सा लिया है. डीसीपी के मुताबिक हत्या करने वाला रिजवान दावा करता है कि उसने कुछ रियलिटी शो में गाने गाए. पुलिस अभी इस बयान की तफ्तीश कर रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक रियलिटी शो में उसके गाना गाने की कोई वीडियो फुटेज नहीं मिली है.