दिल्ली एनसीआर के लोगों को घरों में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नौकरानी रखते समय सावधान रहने की ज़रूरत है. वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़ किया है, जो नौकरानी देने के बदले 25 हजार रुपये एडवांस लेती थी. और जो नौकरानी ये देते थे, वो घर से अगले ही दिन गायब हो जाती थी.
दिल्ली पुलिस को पिछले कुछ दिनों से कई ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि प्लेसमेंट एजेंसी की नौकरानी एक दिन बाद ही घर से भाग गई. जबकि उस नौकरानी को प्सेलमेंट एजेंसी ने 25 हजार रुपये कैश लेने के बाद उपलब्ध कराया था. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि प्सेलमेंट एजेंसी के सारे फोन नम्बर भी एक साथ बंद हो गए.
पुलिस ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि कुछ लोग प्लेसमेंट एजेंसी के नाम से विज्ञापन दे रहे हैं लेकिन उनके पते सही नहीं हैं. ये लोग फोन पर ही पूरी बात करते हैं और नौकरानी लेकर घर ही पहुंच जाते हैं. फिर 25 हजार रुपये एडवांस लेकर नौकरानी छोड़कर चले जाते हैं.
मगर अगले ही दिन वो नौकरानी वहां से भाग जाती है. इसके बाद पुलिस ने क्लाइंट बनकर विज्ञापन में दिए गए एक नंबर पर फोन करके नौकरानी के लिए बात की और फिर उन लोगों को एक पते पर मिलने बुलाया. प्लानिंग के मुताबिक इस गिरोग का एक शख्स 4 महिलाओं को लेकर उस पते पर पहुंच गया.
पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया और फिर पीड़ितों से इन ठगों की पहचान कराई, जिसके बाद पुलिस ने चार महिलाओं और उनके सरगना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इन सभी से पूछताछ करके ये पता लगाया जा रहा है कि अब तक इस गिरोह ने कुल कितने लोगों को चूना लगाया है.
पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 4 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग ठगी के लिए जस्टडॉयल जैसी सेवा का इस्तेमाल भी करते हैं. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.