scorecardresearch
 

दिवाली आते ही शुरू हो गया मिलावटी मिठाइयों का गंदा धंधा

रोशनी का पर्व करीब है और मिलावट खोर मिठाई का गंदा धंधा शुरू कर चुके हैं. बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में चल रही एक घटिया और मिलावटी मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड कर एक बड़ा खुलासा किया गया है. रेड की अगुवाई खुद एसडीएम ने की. फैक्ट्री से कई कुंतल घटिया स्तर की मिठाई बरामद की गई है.

Advertisement
X
अमन विहार इलाके में चल रही एक मिलावटी मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड
अमन विहार इलाके में चल रही एक मिलावटी मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड

देश की राजधानी दिल्ली में मिठाई माफिया अपना जाल बिछा चुके हैं. अगर आप भी मिठाई खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के अमन विहार का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम रोहिणी के नेतृत्व वाली टीम ने मिलावटी और घटिया मिठाई बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से मिठाई के सैम्पल सील कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

रोशनी का पर्व करीब है और मिलावट खोर मिठाई का गंदा धंधा शुरू कर चुके हैं. बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में चल रही एक घटिया और मिलावटी मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड कर एक बड़ा खुलासा किया गया है. रेड की अगुवाई खुद एसडीएम ने की. फैक्ट्री से कई कुंतल घटिया स्तर की मिठाई बरामद की गई है.

Advertisement

इस फैक्ट्री में रोजाना काफी मात्रा में मिलावटी और घटिया किस्म की की मिठाई तैयार की जाती थी जो आसपास के इलाकों में बड़ी बड़ी दुकानों में बेचने के लिए सप्लाई की जाती थी. इस फैक्ट्री में चारों तरफ जहां देखो वहां गंदगी ही गंदगी है. मिठाई मिलावटी है कि नहीं इसके लिए रेड करने वाली टीम के पास एक किट भी था. उस किट में मौजूद केमिकल को जैसे ही मिठाई पर डाला गया मिठाई काली पड़ गई, इससे साफ हो गया कि मिठाई मिलावटी है.

जांच स्थल पर मौजूद फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सभी तरह की मिठाई का सैम्पल जब्त किया गया. वहां मौजूद लोगों के बयान लिए गए और फैक्ट्री को सील कर दिया गया. तुरंत ही फैक्ट्री मालिक को नोटिस भी जारी कर दिया है.

एसडीएम नागेंद्र त्रिपाठी ने लोगों से अपील की कि वह कम पैसे के लालच में घटिया और मिलावटी मिठाई ना खरीदें और अपनी और अपने जानकारों की जान से खिलवाड़ ना करें साथ ही अगर इस तरह की किसी फैक्ट्री की कोई भी सूचना किसी को हो तो वह पुलिस या उनके विभाग से कभी भी संपर्क कर सकता है, जानकारी देने वाली की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.

Advertisement
Advertisement