scorecardresearch
 

दिल्ली: खाने का पूरा पैसा मांगा तो रेस्टोरेंट आकर पारस पंडित ने मचाया बवाल

कड़कड़डूमा इलाके के रहने वाले पारस पंडित ने फोन पर रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर किया था. यह ऑर्डर इलाके के एक होटल के रूम में मंगाया गया था. रेस्टोरेंट के डिलीवरी ब्वॉय ने खाना पारस पंडित के रूम तक पहुंचा दिया, लेकिन बिल के पूरे पैसे देने में वो आनाकानी करने लगा. इतना ही नहीं पारस पंडित ने रेस्टोरेंट मालिक को फोन पर धमकी भी दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में खाने का पैसा मांगने पर एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और मारपीट भी की. हैरान करने वाली बात ये है कि रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पारस पंडित का पिता इलाके का बदमाश माना जाता है, जिसके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं.

यह पूरी घटना बुधवार शाम की है और अब इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि शाम के वक्त आनंद विहार इलाके के चस्का रेस्टोरेंट में पारस पंडित ने कैसे तांडव मचाया और मारपीट की. इस पूरे विवाद की शुरुआत खाने का पैसा मांगने को लेकर शुरु हुई थी.

कड़कड़डूमा इलाके के रहने वाले पारस पंडित ने फोन पर इस रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर किया था. यह ऑर्डर इलाके के एक होटल के रूम में मंगाया गया था. रेस्टोरेंट के डिलीवरी ब्वॉय ने खाना पारस पंडित के रूम तक पहुंचा दिया, लेकिन बिल के पूरे पैसे देने में वो आनाकानी करने लगा. इतना ही नहीं पारस पंडित ने रेस्टोरेंट मालिक गौतम शर्मा को फोन पर धमकी भी दी.

Advertisement

आरोप है कि इसके कुछ वक्त बाद ही पारस पंडित कुछ लड़कों के साथ रेस्टोरेंट पंहुचा और वहां बवाल मचाया. रेस्टोरेंट मालिक का आरोप है पारस उनके पीछे चिकन काटने वाला चाकू लेकर भागा और मारपीट के अलावा जमकर तोड़फोड़ भी की. आरोप है कि रेस्टोरेंट कर्मचारियों द्वारा भी पारस पंडित और उसके साथियों पर हमला किया गया.

एफआईआर दर्ज

फिलहाल, रेस्टोरेंट मालिक और पारस पंडित की शिकायतों पर आनंद विहार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पारस पंडित ने रेस्टोरेंट मालिक गौतम शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 का मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि पारस पंडित के खिलाफ एक्सटॉर्शन (जबरन वसूली) का केस दर्ज किया गया है. 

बता दें कि मारपीट करने वाला पारस पंडित का पिता विष्णु पण्डित इलाके का बदमाश है और उसके खिलाफ करीब 13 मुकदमे पहले से दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement