भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में फायरिंग में घायल हुए छात्र शादाब फारुक से मिलने एम्स पहुंचे. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र शादाब फारुक का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. शादाब फारुक को एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वहीं, आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 307 और ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Delhi: Bhim Army chief Chandrashekhar Azad reaches AIIMS trauma centre where Shadab Farooq,a Jamia Millia Islamia student,is admitted. Azad is seeking permission to go inside the centre. Farooq was injured after a man opened fire in Jamia area during protests there, earlier today pic.twitter.com/TqGku9r6rN
— ANI (@ANI) January 30, 2020
इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. आरोपी नाबालिग ने उस समय फायरिंग की, जब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) के विरोध दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे. आरोपी नाबालिग ने जब तक प्रदर्शनकारियों को गोली नहीं चला दी, तब तक दिल्ली पुलिस ने उनको काबू में करने की कोशिश नहीं की. इसको लेकर दिल्ली पुलिस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल बोले- बेटा समझते हो तो झाड़ू पर वोट देना, आतंकवादी समझते हो तो कमल पर देना
दिल्ली पुलिस ने फायरिंग के बाद आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया और उसके हाथ से कट्टा छीन लिया. दिल्ली के थाना न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में आरोपी नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी बयान के मुताबिक आरोपी नाबालिग से थाना पुलिस फिलहाल कोई पूछताछ नहीं करेगी, क्योंकि मामले की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- बर्थडे के नाम पर बच्चों को बुलाकर बंधक बनाया, विधायक-SP को बुलाने पर अड़ा
चंद्रशेखर आजाद के अलावा एम्स के ट्रॉमा सेंटर में घायल छात्र शादाब से मिलने दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन भी पहुंचे. इसके साथ ही जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर भी शादाब से मिलने एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं.
Delhi: Najma Akhtar, Vice-Chancellor of Jamia Millia Islamia visited All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) trauma centre to enquire about the health of Shadab Farooq. Farooq is a student of Jamia Millia Islamia and was injured in firing in Jamia area, earlier today. pic.twitter.com/tpSU7WqsVr
— ANI (@ANI) January 30, 2020
वहीं, इस फायरिंग पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कि दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है, उस पर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.