scorecardresearch
 

सीए की पढ़ाई कर रहे छात्र की रहस्यमय हालत में मौत

गाजियाबाद में चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत की खबर से सनसनी फैल गई. छात्र का शव उसके बिस्तर पर नग्न हालत में पड़ा मिला.

Advertisement
X
छात्र का शव उसके घर से नग्न अवस्था में हुआ बरामद
छात्र का शव उसके घर से नग्न अवस्था में हुआ बरामद

गाजियाबाद में चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत की खबर से सनसनी फैल गई. छात्र का शव उसके बिस्तर पर नग्न हालत में पड़ा मिला. पुलिस छात्र के आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सीए की पढ़ाई कर रहे मृतक छात्र का नाम विनीत था. विनीत मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला था और वह कई महीनों से इलाके में अकेले रह रहा था. विनीत के दोस्तों की माने तो वह कई दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था.

विनीत के परिवार के मुताबिक, विनीत की एक दोस्त ने उसे कई बार फोन मिलाया लेकिन हर बार विनीत का फोन नहीं मिला. किसी अनहोनी की आशंका से उसने सोसाइटी में आकर गार्ड को बताया. गार्ड और सोसाइटी के लोग विनीत के घर पहुंचे तो विनीत का घर अंदर से बंद था. लोगों ने फौरन पुलिस को इत्तला किया.

Advertisement

पुलिस किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुई तो अंदर का मंजर देख पुलिस अधिकारी हक्के-बक्के रह गए. विनीत की लाश बेड पर पड़ी थी. विनीत के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. पुलिस की तफ्तीश जारी है. पुलिस मृतक के परिजनों और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले एक और छात्र की लाश भी संदिग्ध हालत में सोसाइटी में मिली थी. उस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली थे. वहीं एक और छात्र की मौत पुलिस के लिए पहेली साबित हो रही है.

Advertisement
Advertisement