बुलंदशहर में 3 दिसंबर को भड़की हिंसा में स्याना के कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की हत्या में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस गिरफ्तारी के बाद कल दावा किया था कि सुबोध को गोली चलाने का जुर्म प्रशांत ने कबूल लिया है लेकिन मीडिया के सामने प्रशांत नट इससे इनकार करता रहा.
मामले की तह तक पहुंचने के लिए आजतक की टीम प्रशांत के गांव पहुंची. फिलहाल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशांत के घरवाले पुलिस पर प्रशांत को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. उनके मुताबिक प्रशांत मौके पर मौजूद जरूर था लेकिन दस मिनट में लौट आया था. इससे पहले पुलिस योगेश राज और जीतू फौजी को भी हत्यारोपी बता चुकी है.
बुलंदशहर केस में पहले योगेश राज का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर आया था. फिर जीतू फौजी को मुख्य आरोपी बताया गया और अब प्रशांत नट. पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि पुलिस अपनी जांच पर कायम है. पुलिस जब साजिश की गुत्थियों को सुलझा नहीं लेती तब तक सवाल उठते रहेंगे लेकिन इस बीच पुलिस ने एक और आरोपी की तस्वीर जारी कर पहचान बताने वाले को 10 हजार इनाम देने का एलान किया है.
बुलंदशहर के सिटी एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गोली चलाने वाले शख्स प्रशांत ही था. हमने कई गवाहों से पूछताछ की , कई सारी वीडियो फुटेज देखी, उसके आधार पर हम इस नतीज़े पर पहुं की गोली चलाने वाला शख्स प्रशांत ही था. वहीं बुलंदशहर के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रशांत नट को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो भी है. तीन चार लोग थे. सब कुछ क्लियर कट है.