देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सरेराह युवती पर बाइक सवार बदमाशों ने स्प्रे फेंकने की कोशीश की, लेकिन युवती की बहादुरी के कारण उनको वापस भागना पड़ा. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है. युवती और उसके परिजन डरे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के हरी नगर के सीए ब्लॉक में रहने वाली सीना (बदला नाम) मंगलवार को जब घर से निकलकर कोचिंग के लिए जा रही थी तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने पीछा किया और उस पर स्प्रे फेंकने की कोशिश, लेकिन लड़की ने अपने हाथ में रखे पेपर कटर से बाइक सवार पर हमला कर दिया.
इसके बाद सीना वहां से शोर मचाती हुई भाग खड़ी हुई. बदमाश भी फरार हो गए. इस मामले में सीन के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. अपने साथ हो रही अनहोनी को टालने के लिए लड़की तारीफ हो रही है.