दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 15 में रहने वाले एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते अपनी प्रेमिका का चाकू से गला काट दिया. गंभीर हालत में महिला को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर किया गया है. आरोपी प्रेमी वारदात के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि दिल्ली के मल्का गंज में रहने वाली एक महिला सोमवार की सुबह नोएडा सेक्टर 15 में रहने वाले अपने प्रेमी गंगाराम जाटव से मिलने आई थी. दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गंगाराम ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में महिला की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया. आरोपी घटना के समय से फरार है. इस मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि गंगाराम और पीड़िता के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग था. दोनों अक्सर नोएडा स्थित मकान पर मिला करते थे.
बताते चलें कि यूपी के सहारनपुर में एक युवक को शादी से इंकार करना बहुत भारी पड़ गया. इंकार से खफा होकर उसकी प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद पहले शव को फ्रिज मे छिपाकर रखा और बाद में उसे रेल की पटरी पर फेंक दिया. पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह मामला सहारनपुर के कुतुबशेर थाना इलाके का था. राहगीरों ने रेलवे पटरी पर एक शव पड़ा हुआ देखा. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान आतिश के रूप में की गई. आतिश की मां बंसती देवी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान आतिश की प्रेमिका सीमा का नाम सामने आया.
सीमा से कड़ी पूछताछ करने पर केस का खुलासा हो गया. पहले से शादीशुदा सीमा अपने पति से अलग रहती थी. वहीं आतिश ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया था. इस बात पर नाराज सीमा ने अपने भाई मांगा के साथ मिलकर आतिश के कत्ल की साजिश रची थी. भाई-बहन ने आतिश को अपने घर बुलाकर उनकी हत्या की थी.