दिल्ली के एक कैफे एंड बार में जब कपल्स नए साल के जश्न में डूबे थे, तभी अचानक वहां एक शख्स ने खुद को बीयर की बोतल मारकर जख्मी कर लिया. यकीन करना मुश्किल हो लेकिन 100 किलो से ज्यादा वजन वाले और पेशे से बाउंसर शख्स की बीयर की बोतल लगने से मौत हो गई.
हैरान कर देने वाला मामला दिल्ली के हौजखास इलाके स्थित एल्फ कैफे एंड बार का है. मृतक युवक का नाम दीपक टंडन था और वह लुधियाना का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, पेशे से बाउंसर दीपक अपने दो दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की सुबह दिल्ली पहुंचा था. दीपक ने लुधियाना से निकलते समय फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की थी. जिसके बाद दीपक ने दिल्ली पहुंचकर कनॉट प्लेस, पालिका बाजार में घूमने के दौरान भी फेसबुक पर कई तस्वीरें शेयर की.
31 दिसंबर की रात जश्न के दौरान दीपक एल्फ कैफे एंड बार की हर तस्वीर लगातार फेसबुक पर शेयर कर रहा था. दिल्ली पुलिस की माने तो दीपक की डीजे के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दीपक ने हवा में बीयर भी फेंकी थी. पुलिस की माने तो उसकी बार के बाउंसर के साथ भी कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई थी. वहीं दीपक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि दीपक ने ही बार के अंदर खुद को बीयर की बोतल से जख्मी किया था.
जिसके बाद रहस्यमय परिस्थितियों में दीपक की मौत हो जाती है. घटना के बाद दीपक का एक दोस्त उसे वहीं छोड़ पहाड़गंज स्थित अपने होटल चला गया था. कथित दोस्त का एक ऑटो वाले के साथ झगड़ा होता है और ऑटो वाला उसकी पिटाई कर देता है. पुलिस की माने तो दीपक और उसके दोनों दोस्त नशे में पूरी तरह धुत थे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं दीपक के परिजन भी उसकी मौत का सच जानना चाहते हैं.