scorecardresearch
 

बीकानेर गैंगरेप केसः मंत्री बोलीं- ये नहीं है रेप, झूठी है FIR

बीकानेर गैंगरेप केस में राजस्थान की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनीता भदेल का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरे मामले को ही झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि यह गैंगरेप केस नहीं है.

Advertisement
X
मंत्री ने गैंगरेप की FIR को बताया झूठा
मंत्री ने गैंगरेप की FIR को बताया झूठा

बीकानेर गैंगरेप केस में राजस्थान की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनीता भदेल का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरे मामले को ही झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि यह गैंगरेप केस नहीं है.

मंत्री अनीता भदेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'कुछ तथ्य सामने आए हैं जो बताते हैं कि यह रेप केस नहीं है, क्योंकि पीड़िता ने 4-5 साल पहले ही स्कूल छोड़ दिया था.' उन्होंने यह भी कहा कि अब पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने गलत एफआईआर दर्ज करवा दी थी.

वहीं सोमवार को इस मामले में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का बयान भी सुर्खियों मे बना रहा. गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने नाबालिग पीड़िता की चुप्पी पर सवाल उठाया. मंत्री ने बयान दिया कि 'अगर पीड़िता के साथ 8 शिक्षकों ने गैंगरेप किया तो बच्ची ने उस वक्त घर पर क्यों नहीं बताया, यह बात उनकी समझ से परे है.'

Advertisement

गौरतलब है कि यह मामला तब सामने आया था जब एक नाबालिग छात्रा के कैंसर की बात सामने आई थी. गर्भनिरोधक गोलियों के अत्यधिक सेवन की वजह से छात्रा को कैंसर हो गया था. छात्रा ने खुलासा किया था कि स्कूल के 8 शिक्षक पिछले दो साल से उसके साथ गैंगरेप कर रहे थे.

छात्रा के बयान के बाद उसके पिता की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. छात्रा का आरोप है कि आरोपी शिक्षकों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया था. जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ दो साल से गैंगरेप कर रहे थे. वहीं आरोपी शिक्षकों में से एक शिक्षक ने पीड़िता के दो भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement