पति की तलाश में एक प्रेग्नेंट बांग्लादेशी महिला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची. वह रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची ही थी कि उसने ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दे दिया. बीते 15 दिनों से वह गुजरात के राजकोट निवासी अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही है लेकिन अब पति उसके पास आने में आनाकानी कर रहा है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित महिला का नाजरीन सुलतान (22 वर्ष) है. नाजरीन चार माह का वीजा लेकर बांग्लादेश से भारत आई है. वह जब भारत आई थी तब अकेली थी लेकिन अब उसकी गोद में एक नन्हीं जान है. नाजरीन ने बताया कि दिसंबर 2015 में उसके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आई थी. कॉल गुजरात के रहने वाले अमित चांदभाई नामक युवक की थी.
नाजरीन की आवाज पर फिदा हुआ अमित
नाजरीन की आवाज से अमित इतना प्रभावित हुआ कि वो अक्सर नाजरीन को फोन करने लगा. धीरे-धीरे दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. 2016 में अमित नाजरीन से मिलने बांग्लादेश जा पहुंचा और नाजरीन को घुमाने के लिए भारत ले आया. अमित उसे गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में ले गया.
जून 2016 में नाजरीन से शादी कर ली
वीजा की मियाद खत्म होने के बाद वह उसे बांग्लादेश छोड़ आया. प्यार अब और ज्यादा परवान चढ़ चुका था. जून 2016 में अमित एक बार फिर बांग्लादेश जा पहुंचा और उसने नाजरीन से शादी कर ली. नाजरीन जब प्रेग्नेंट हुई तो वह कुछ समय बाद उसे भारत ले जाने की बात कहकर अपने देश लौट आया.
बांग्लादेश से भारत आ गई नाजरीन
उसके बाद अमित ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह नाजरीन से फोन पर बात तो करता था लेकिन उससे मिलने में आनाकानी करने लगा. जैसे-जैसे नाजरीन की डिलीवरी का वक्त नजदीक आने लगा वह अमित से मिलने के लिए बेचैन होने लगी और फिर एक दिन वह सरहदें लांघ कर बांग्लादेश से भारत आ गई.
ट्रेन में दिया बच्ची को जन्म
राजकोट पहुंचने से पहले ही उसने रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया. नाजरीन ने फोन पर अमित को बेटी पैदा होने की जानकारी दी लेकिन फिर भी अभी तक अमित उससे मिलने नहीं आया है. नाजरीन फिलहाल अस्पताल में ही है. नाजरीन और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.
बच्ची के वीजा के लिए किया है अप्लाई
वरिष्ठ डॉक्टर ए.एम. लकड़ा ने बताया कि बच्ची के वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया गया है. फिलहाल वह लोग नाजरीन के पति का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मामले के संज्ञान में आते ही रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा ने कहा कि नाजरीन को भारतीय कानून के तहत पूरी मदद दी जाएगी.
पति की तलाश में गुजरात जाएगी छत्तीसगढ़ पुलिस
बी.एन. मीणा ने आगे कहा, अगर महिला का पति उससे मिलने नहीं आता है तो छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम को गुजरात भेजा जाएगा. पुलिस आशंका जता रही है कि अमित जान-बूझकर नाजरीन से मिलने नहीं आ रहा है. ऐसा जान पड़ता है कि शादी हो जाने के बावजूद वह उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है.