scorecardresearch
 

स्कूल कैंपस में लकड़ी के बक्से में मिली 2 बच्चों की लाश, गांव में हड़कंप

परिवारवाले इसे हत्या बता रहे हैं जबकि अन्य रिपोर्ट में इसे दुर्घटनावश मौत बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों ने स्कूल परिसर में खेलते हुए खुद को लकड़ी के बक्से में बंद कर लिया था. इस दौरान दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आंध्र प्रदेश में दो बच्चों की लाश स्कूल कैंपस में लकड़ी के बक्से में मिली है.ये घटना आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के चिन्नाय्यपलेम गांव की है. ये बच्चे 26 मई से लापता थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बच्चों की लाश मिलने के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. मृतकों की पहचान 11 साल के बी प्रशांत कुमार और 9 साल के कार्तिक के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे गर्मी की छुट्टियां मनाने दादी के घर आए हुए थे.

परिवारवाले इसे हत्या बता रहे हैं जबकि अन्य रिपोर्ट में इसे दुर्घटनावश मौत बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों ने स्कूल परिसर में खेलते हुए खुद को लकड़ी के बक्से में बंद कर लिया था. इस दौरान दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर ने बताया 'कुछ बच्चे स्कूल में क्रिकेट खेल रहे थे. बॉल जब स्कूल के क्लासरूम में गई तो कुछ बच्चे उसे लेने गए. उन्होंने देखा कि लकड़ी के बक्से से पानी निकल रहा था और बदबू भी आ रही थी. बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने बक्सा खोला तो उसमें बच्चों की लाश मिली.'

पुलिसकर्मी जब मौका-ए-वारदात पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि बच्चों की लाश बक्से में पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों ने खेलते हुए खुद को बक्से में बंद कर लिया था और दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल अभी इस मामले की जांच चल रही है. पुलिस भी इस मामले कुछ भी बोलने से बच रही है.

Advertisement
Advertisement