scorecardresearch
 

अन्‍ना की सेहत को लेकर समर्थकों में चिंता

पूरे देश की नजरें पिछले आठ दिनों से एक ही इंसान पर टिकी हैं, पुरे देश में अगर किसी एक इंसान की चर्चा हो रही है तो वो हैं अन्ना, जी हां वो अन्ना हजारे जो पिछले आठ दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

पूरे देश की नजरें पिछले आठ दिनों से एक ही इंसान पर टिकी हैं, पुरे देश में अगर किसी एक इंसान की चर्चा हो रही है तो वो हैं अन्ना, जी हां वो अन्ना हजारे जो पिछले आठ दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज

रामलीला मैदान से आजाद मैदान और फेसबुक और ट्विटर तक अन्ना ही अन्ना छाए हुए हैं. लेकिन आज अन्ना के समर्थक चिंतित हैं, उनकी सेहत को लेकर. सोमवार शाम को पहली बार अन्ना बिना कोई संदेश दिए आराम करने चले गए. सबको लगा कि कहीं अन्ना की तबीयत बिगड़ तो नहीं गई.

जानें क्‍या है जन लोकपाल?

लेकिन देर रात टीम अन्ना ने साफ किया कि अन्ना को सिर्फ कमज़ोरी है और साथ ही डॉक्टरों ने धूप में ना जाने की सलाह दी है. अन्ना हज़ारे को अन्न छोड़े सात दिन बीत चुके हैं. इसका असर उनकी सेहत पर सोमवार को सुबह से ही दिखने लगा.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

Advertisement

 

शाम होते-होते अन्ना समर्थकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगीं. अन्ना वक्त से पहले स्टेज छोड़कर आराम करने चले गए. रात में डॉक्टरों ने उनकी जांच की तो सबको थोड़ी राहत मिली.

अन्ना के समर्थकों का बढ़ता सैलाब और उनकी गिरती सेहत देख सरकार की चिंता बढ़ी, तो रुख और लहज़ा दोनों नरम पड़ने लगा. डॉक्टर मानते हैं कि अगर अन्ना का अनशन दो दिन और चला, तो उनकी सेहत चिंता का विषय बन सकती है.

Advertisement
Advertisement