scorecardresearch
 

जनसंसद की जीत, कल टूटेगा अनशन

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन का नेतृत्‍व करने वाले गांधीवादी नेता अन्‍ना हजारे संभवत: रविवार सुबह 10 बजे अपना अनशन समाप्‍त करेंगे.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन का नेतृत्‍व करने वाले गांधीवादी नेता अन्‍ना हजारे संभवत: रविवार सुबह 10 बजे अपना अनशन समाप्‍त करेंगे.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

संसद के दोनों सदनों में टीम अन्‍ना की मांगों पर प्रस्‍ताव पारित होने की आशा जगने के बाद शनिवार शाम को टीम अन्‍ना उत्‍साहित नजर आई. टीम अन्‍ना की अहम किरदार किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि अन्‍ना हजारे सूर्यास्‍त के बाद अनशन नहीं तोड़ते हैं. इसका सीधा मतलब निकाला गया कि अब अन्‍ना हजारे रविवार सुबह ही अनशन तोड़ेंगे.

लोकसभा में लोकपाल पर चर्चा लाइव...

एक ओर सदन में बहस जारी थी, दूसरी ओर रामलीला मैदान पर आंदोलनकारी जीत की खुशी में 'वंदे-मातरम्' के नारे लगाते रहे. अन्‍ना हजारे पहले ही यह स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि उनका अनशन समाप्‍त होने के बाद भी जनलोकपाल बिल पारित होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस तरह यह स्‍पष्‍ट है कि रामलीला मैदान में आंदोलनकारी अन्‍ना हजारे का अनशन टूटने के बाद भी डटे रहेंगे.

Advertisement

अन्‍ना के समर्थन में उतरा बॉलीवुड...

इससे पहले संसद के दोनों सदनों में जनलोकपाल बिल और अन्‍ना हजारे की मांगों पर गंभीर चर्चा हुई. लोकसभा में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के प्रस्‍ताव के बाद बहस शुरू हुई.
भ्रष्‍टाचार के खिलाफ पूरे देश में खड़ा हुआ आंदोलन 27 अगस्‍त को एक नए मुकाम तक पहुंचता नजर आया, जब संसद में टीम अन्‍ना की मांगों पर सभी दलों ने अपनी-अपनी राय जाहिर की. सिविल सोसायटी की मांगों पर गंभीरता से विचार करने के दौरान संसद ने एक तरह से नया इतिहास भी रचा.

टीम अन्‍ना की मांगों पर देश के बड़े राजनीतिक दलों ने इस बात पर सहमति जताई कि मजबूत लोकपाल बिल का गठन होना चाहिए. कई पार्टियों ने कुछ शर्तों के साथ प्रस्‍ताव पर समर्थन जताया.

बहरहाल, अन्‍ना हजारे का अनशन टूटने की बात तय होने के बाद आंदोलनकारियों में नए जोश का संचार हो गया है. साथ ही यूपीए सरकार और देश की सियासी पार्टियों ने भी राहत की सांस ली है.

अन्‍ना के आंदोलन में किस दिन क्‍या हुआ?: पहला दिनदूसरा दिनतीसरा दिन |  चौथा दिन | पांचवां दिनछठा दिन |  सातवां दिनआठवां दिन | नौवां दिनदसवां दिन |  ग्‍यारहवां दिन

Advertisement
Advertisement