scorecardresearch
 

गुरुग्राम: अपहरण के बाद 22 वर्षीय युवक की हत्या, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज

हालांकि किस रंजिश के चलते सन्नी की हत्या की गई है ये अभी साफ नहीं हुआ है. एसीपी की मानें तो दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या एवं अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
22 वर्षीय युवक सन्नी
22 वर्षीय युवक सन्नी

गुरुग्राम के पटौदी इलाके में गुरुवार देर रात को 22 वर्षीय युवक के अपहरण के बाद की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी शकुंतला ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को खोड़ गांव इलाके में 22 वर्षीय सन्नी की अपहरण के बाद हत्या की सूचना की खबर मिली थी. जिसके बाद युवक के शव को गरुग्राम पुलिस ने कब्ज़े में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि जांच शुरू की तो मामले में सन्नी के दो साथियों का नाम सामने आया है. मोनू और गोलू ने सन्नी को डाकखाने के पास से उठाया था. हालांकि किस रंजिश के चलते सन्नी की हत्या की गई है ये अभी साफ नहीं हुआ है. एसीपी की मानें तो दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या एवं अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

रंजिश के चलते हत्या की आशंका

एसपी के मुताबिक शुरुआती जांच में रंजिश के बाद की गई हत्या का मामला लग रहा है. गुरुग्राम पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

हत्या से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

वहीं मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर पटौदी इलाके में जाम लगाया. ढाई घंटे तक मृतक सन्नी के परिजन और ग्रामीणों ने पटौदी के बाजार को बंद करवा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की. एसीपी के आश्वास के बाद लोगों ने जाम खोला.

Advertisement
Advertisement