प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बेंगलुरु शहर में बुधवार को कई स्थानों पर छापेमारी की. यह छापे की कार्रवाई कुछ निजी कॉलेजों में कथित इंजीनियरिंग सीट ब्लॉकिंग घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है.
ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आकाश इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बीएमएस के ट्रस्टियों और उनके मुख्य सहयोगियों के अलावा कुछ शिक्षा सलाहकारों और एजेंटों सहित कुल 18 परिसरों की तलाशी ली गई.
इन आरोपों और उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर टिप्पणी के लिए कॉलेजों या उनके प्रमोटरों से संपर्क नहीं किया जा सका. उन्होंने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत संघीय जांच एजेंसी की बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई द्वारा जांच की जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज और कंप्यूटर हार्डवेयर बरामद किए गए हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया है.