रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना तब सामने आई, जब पुलिस ने एक मर्डर मिस्ट्री पर से पर्दा हटाया. युवक की हत्या करने में न केवल उसका सगे भांजे और उसके दोस्तों काे नाम सामने आए, बल्कि मृतक की भाभी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामी-भांजा के संबंधों के बारे में छोटे मामा को पता चलने पर रास्ते से हटाने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. यह घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है.