साउथ की एक जानी-मानी अभिनेत्री को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभिनेत्री संगीता बालन तमिल टीवी शोज का जाना-माना चेहरा हैं. पुलिस ने उन्हें चेन्नई से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने रेड मारकर तीन अलग राज्यों की तीन लड़कियों को मुक्त भी करवाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कैंडल में कई और एक्टर्स भी शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक, संगीता बालन चेन्नई के अपने एक रिजॉर्ट में देह व्यापार का धंधा चला रही थीं. संगीता बालन के इस देह व्यापार के दलदल में तमिल टेलीविजन एवं फिल्मों से जुड़ी दूसरी कई बड़ी अभिनेत्रियों के भी फंसे होने की आशंका है.
छापेमारी के दौरान अभिनेत्री संगीता बालन के साथ सेक्स रैकेट चलाने वाले सुरेश नाम के एक अन्य शख्स के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्हें चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया है.
तमिल टेलीविजन शो 'वाणी रानी' से पहचान बनाने वाली संगीता बालन का फिल्मी करियर 1996 में शुरू हुआ था. उनकी पहली फिल्म 'करुप्पा रोजा' थी. बता दें कि यह टेलीविजन शो तमिल दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है.
इसके बाद संगीता बालन ने छोटी-बड़ी कई फिल्में कीं, लेकिन उनका फिल्मी करियर ज्यादा सफल नहीं रहा. लेकिन उन्हें लोकप्रियता दिलाई टेलीविजन शोज ने. लेकिन संगीता की गिरफ्तारी से पूरा तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री सकते में है.
फिल्में छोड़ टेलीविजन शोज में सफल होने के बाद संगीता बालन ने कई हिट टीवी शो दिए और वह तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री का खास चेहरा बन गईं. पुलिस का कहना है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी इस सेक्स रैकेट में कई बड़े तमिल सितारों के फंसने की आशंका है.