scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

महिला जेल प्रहरी का घर में मर्डर, प्रेमी ने न‍िकाला इस बात का गुस्सा

महिला जेल प्रहरी का घर में मर्डर, प्रेमी ने न‍िकाला इस बात का गुस्सा
  • 1/5
मह‍िला जेल प्रहरी ने प्रेमी से दूरी बनाई तो उसका खौफनाक अंजाम भुगतना पड़ा. प्रेमी ने गले में रस्सी कसकर मारने की कोश‍िश की और फ‍िर चाकुओं से कई वार कर द‍िए. यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के धार ज‍िले की है.  

महिला जेल प्रहरी का घर में मर्डर, प्रेमी ने न‍िकाला इस बात का गुस्सा
  • 2/5
धार जिले के सनावद में रविवार सुबह ग्रीन गार्डन कालोनी में तीसरी मंजिल में रहने वाली  मनावर उपजेल में पदस्थ महिला जेल प्रहरी  की हत्या कर दी है.  मृतक जेल प्रहरी 25 साल की रानू वर्मा है जो गोगावां जिला खरगोन की रहने वाली बताई जा रही है.

महिला जेल प्रहरी का घर में मर्डर, प्रेमी ने न‍िकाला इस बात का गुस्सा
  • 3/5
घटना के संबंध में पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसके बाद आरोपी तेजू मौर्य को गिफ्तार कर लिया गया. हत्या में आरोपी ने चाकू और रस्सी का प्रयोग किया है. आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement
महिला जेल प्रहरी का घर में मर्डर, प्रेमी ने न‍िकाला इस बात का गुस्सा
  • 4/5
एसडीओपी करण स‍िंह रावत ने बताया क‍ि ग्रीन गार्डन कालोनी में चंदन नाम का शख्स रहता है. उसके मकान में रानू, जो जेल प्रहरी है, किराये पर रहती थी. उसका पहले से परिचित लड़का है जो उसके आसपास आता जाता है.  रव‍िवार सुबह चार बजे के लगभग रानू के मकान माल‍िक इस घटना की आहट हुई. उसने वहां जाकर देखा तो उसकी रानू की डेड बॉडी दिखी. मकान माल‍िक ने यह भी देखा क‍ि आरोपी वहां से कूदकर भाग रहा है.
महिला जेल प्रहरी का घर में मर्डर, प्रेमी ने न‍िकाला इस बात का गुस्सा
  • 5/5
इसके बाद मकान माल‍िक ने तत्काल थाने में र‍िपोर्ट की  तो थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो लड़की मृत पाई गई. उसके शरीर पर चाकू के घाव थे और गले में रस्सी भी कसी हुई थी. इसके बाद आरोपी स्वयं थाने पर आ गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. अब केस की जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement