एसडीओपी करण सिंह रावत ने बताया कि ग्रीन गार्डन कालोनी में चंदन नाम का शख्स रहता है. उसके मकान में रानू, जो जेल प्रहरी है, किराये पर रहती थी. उसका पहले से परिचित लड़का है जो उसके आसपास आता जाता है. रविवार सुबह चार बजे के लगभग रानू के मकान मालिक इस घटना की आहट हुई. उसने वहां जाकर देखा तो उसकी रानू की डेड बॉडी दिखी. मकान मालिक ने यह भी देखा कि आरोपी वहां से कूदकर भाग रहा है.