scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

सुबह द‍िल्ली चलने की हुई बात, रात में MLA के ड्राइवर ने क‍िया सुसाइड

सुबह द‍िल्ली चलने की हुई बात, रात में MLA के ड्राइवर ने क‍िया सुसाइड
  • 1/6
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में सोमवार की सुबह अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब स्थानीय लोगों ने बुलंदशहर डिबाई से बीजेपी विधायक अनीता लोधी के आवास पर एक ड्राइवर द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर सुनी.  सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो अनीता लोधी के ड्राइवर की लाश पंखे से लटकी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

सुबह द‍िल्ली चलने की हुई बात, रात में MLA के ड्राइवर ने क‍िया सुसाइड
  • 2/6
शुरुआती पुलिस की जांच में विधायक के अन्य स्टाफ के द्वारा बताया गया क‍ि अनीता लोधी बुलंदशहर डिबाई से भाजपा विधायक हैं. इनके पास जितेंद्र उर्फ जीतू नाम का ड्राइवर इनके पास पिछले काफी समय से नौकरी कर रहा था. विधायक अनीता लोधी के थाना इंदिरापुरम इलाके में रामप्रस्था ग्रीन कैंपस में दो फ्लैट हैं ज‍िनमें से एक में वह खुद रहती हैं और दूसरे फ्लैट में इनका अन्य स्टाफ रहता है.
सुबह द‍िल्ली चलने की हुई बात, रात में MLA के ड्राइवर ने क‍िया सुसाइड
  • 3/6
रविवार देर शाम जितेंद्र खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. सोमवार को सुबह रोजाना के समय पर जब वह सोकर नहीं उठा तो उसे अन्य स्टाफ के द्वारा खिड़की के रास्ते देखा गया. इसके बाद पता चला कि जितेंद्र की लाश पंखे से लटकी हुई थी. यह सूचना भाजपा विधायक अनीता लोधी को दी गई. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया जिसके बाद खुद विधायक और उनके पति भी मौके पर पहुंचे.

Advertisement
सुबह द‍िल्ली चलने की हुई बात, रात में MLA के ड्राइवर ने क‍िया सुसाइड
  • 4/6
इस पूरे मामले में भाजपा विधायक अनीता लोधी ने बताया कि जितेंद्र उर्फ जीतू नाम का इनका एक ड्राइवर जो कि डिबाई इलाके का ही रहने वाला है. वह काफी समय से इनके पास नौकरी कर रहा था. रव‍िवार की देर शाम करीब 10 बजकर 40 म‍िनट पर उनकी जितेंद्र से बात हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उन्हें दिल्ली चलना है तो वह तैयार रहे.

सुबह द‍िल्ली चलने की हुई बात, रात में MLA के ड्राइवर ने क‍िया सुसाइड
  • 5/6
जब वह सुबह समय से नहीं उठा तो अन्य स्टाफ के द्वारा देखा गया. पता चला कि उसका दरवाजा अंदर से बंद है और अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही है. जिसके बाद उन्होंने खिड़की के रास्ते देखा तो जितेंद्र फांसी के फंदे से झूला हुआ था. उसके बाद ही सभी लोग यहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि वह देर शाम बिल्कुल नॉर्मल था, किसी तरह की कोई बात नहीं थी.
सुबह द‍िल्ली चलने की हुई बात, रात में MLA के ड्राइवर ने क‍िया सुसाइड
  • 6/6
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
Advertisement