scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

हीरोइन बना दूंगा कहकर Tiktok स्टार को स्टूडियो बुलाया, फिर रेप का आरोप

हीरोइन बना दूंगा कहकर Tiktok स्टार को स्टूडियो बुलाया, फिर रेप का आरोप
  • 1/6
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद से एक टिकटॉक स्टार ने भोजपुरी फ़िल्म में हीरोइन बनाने  के नाम पर लाखों रुपये की ठगी और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाना इकौना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)
हीरोइन बना दूंगा कहकर Tiktok स्टार को स्टूडियो बुलाया, फिर रेप का आरोप
  • 2/6
ये मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवती की शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया और टिक टॉक पर उसके वीडियो देखने के बाद इकौना में संचालित एक रिकार्डिंग स्टूडियो के मालिक ने उसे अपने स्टूडियो बुलाया. जहां उसकी मुलाकात अन्य दो युवकों से हुई. उनका कहना था कि वे डायरेक्टर हैं.
हीरोइन बना दूंगा कहकर Tiktok स्टार को स्टूडियो बुलाया, फिर रेप का आरोप
  • 3/6
आरोप है कि दोनों डायरेक्टरों ने उसे अपनी भोजपुरी फिल्म में काम करने का झांसा देकर युवती से पैसे की मांग की. उनका कहना था कि पैसे दो तो हीरोइन बना देंगे.  जिसके बाद कुछ पैसे देकर युवती अपने किसी कामकाज के सिलसिले में दिल्ली चली गई. जिसके बाद दोनों तथाकथित डायरेक्टर लगातार पैसे की मांग करते रहे जिसके बाद वह दोनों दिल्ली पहुंच गए.
Advertisement
हीरोइन बना दूंगा कहकर Tiktok स्टार को स्टूडियो बुलाया, फिर रेप का आरोप
  • 4/6
युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि इनमें से एक ने 6 दिनों तक लगातार उसका शारिरिक शोषण किया. युवती ने अपने पास रखे जेवरात बेचकर फिर से उन्हें पैसे दे दिए इसके बाद दोनों वहां से चले आए. कुछ दिन बीतने के बाद जब युवती ने शूटिंग की बात की तो लॉकडाउन का बहाना कर आरोपी उसे टालता रहा.
हीरोइन बना दूंगा कहकर Tiktok स्टार को स्टूडियो बुलाया, फिर रेप का आरोप
  • 5/6
जब युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने अपने पैसे वापस मांगे. इस पर दोनों युवकों ने जाति सूचक गालियां देते हुए धमकी दी. जिसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने जांच पड़ताल सहित आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. स्टूडियो के मालिक और उसके बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है.
हीरोइन बना दूंगा कहकर Tiktok स्टार को स्टूडियो बुलाया, फिर रेप का आरोप
  • 6/6
वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पण्डेय ने बताया कि इस मामले कि हमें सूचना मिली है. अभी दोनों पक्षों को बुलाकर देखा जाएगा और बात की जाएगी. अगर जांच में किसी की भी थोड़ी सी भी गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
Advertisement