योगी सरकार ने जब से माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है, तब से माफिया के परिवार वाले भी फरार हो गए हैं. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी गायब है. अब मुख्तार अंसारी की पत्नी का भी पता नहीं है. शाइस्ता और अफशां अंसारी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है.
Atiq's wife Shaista Parveen is absconding. Atiq's younger brother Ashraf's wife Zainab is also missing. Now the wife of Mukhtar Ansari is also on escape. Watch this video to know more.