scorecardresearch
 
Advertisement

साली का करता था शोषण, राज खुलने के डर में मार डाले घर के सभी लोग

साली का करता था शोषण, राज खुलने के डर में मार डाले घर के सभी लोग

नागपुर में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस जांच में यह पूरी घटना अवैध संबंध के चलते होने की खबर है. बता दें कि आरोपी आलोक माटूरकर ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर खुद फांसी लगा ली थी. एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या और फिर आरोपी की आत्महत्या से नागपुर शहर में हड़कंप मच गया. देखें ये रिपोर्ट.

In a shocking incident, a tailor in Nagpur murdered five members of his family before taking his own life. Sister-in-law, whose complicated relationship with her brother-in-law Alok Maturkar led him to murder five family members, ended up audio recording her own killing, and also of her mother.

Advertisement
Advertisement