महाराष्ट्र के जालना जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक रेस्टोरेंट मालिक ने 40 वर्षीय एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस जानलेवा हमले में महिला का बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जालना जिले के रामनगर इलाके में सुभिद्रा वैद्य नामक महिला अपने बेटे के साथ रहती थी. वो एक रेस्टोरेंट में काम करती थी. किसी वजह से उसने वहां काम करना छोड़ दिया था. इस बात से रेस्टोरेंट मालिक गणेश कटकड़े नाराज चल रहा था. शुक्रवार की रात वो नशे की महिला के घर पहुंचा और उस पर काम पर लौटने के लिए दबाव बनाने लगा.
महिला ने जब काम पर लौटने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस बीच महिला का बेटा सचिन (20) उसे बचाने के लिए बीच में आया तो उसे भी चोटें आई. महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. अस्पताल जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. उसके बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चले कि 9 मई को महाराष्ट्र के नागपुर के कोराडी इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतिका के पति पर लगा है. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसलिए गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. आरोपी मूर्तिराम भारद्वाज (65) किराने की दुकान चलाता है. उसकी पत्नी इंदिराबाई (55) के साथ आए दिन लड़ाई होती रहती थी.
एक दिन गिरिधारी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और 32 वर्षीय बेटे को गाली दी और उन्हें घर से चले जाने के लिए कहने लगा. उसकी इस धमकी को मां-बेटे ने नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद आरोपी ने अचानक एक कुल्हाड़ी उठाई और इंदिराबाई पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हमले में मृतिका का बेटा और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.