scorecardresearch
 

रिया के लिए तैयार है 19 सवालों का चक्रव्यूह, ड्रग्स केस में NCB मांगेगी जवाब

अब तक इस मामले में दो-दो ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में जो लोग पकड़े गए हैं उनसे एनसीबी सवाल-जवाब कर रही है. रिया से भी इस मामले में सवाल पूछे जाएंगे. लगभग 19 सवालों की एक लिस्ट तैयार है जो रिया से पूछे जा सकते हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह के साथ रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह के साथ रिया चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग्स खरीदने के लिए किसके पैसे का इस्तेमाल
  • चैट में रिया ने किसके लिए बड्ड की मांग की
  • रिया ने सबसे पहले किस ड्रग्स का किया सेवन

ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक्ट्रेस रिया को समन जारी किया है. सुबह 10.30 बजे रिया एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी. रविवार सुबह एनसीबी की टीम रिया के घर पहुंची और उन्हें दो विकल्प दिए. एनसीबी ने उन्हें साथ चलने या फिर पूछताछ के लिए पेश होने का विकल्प दिया. अब रिया खुद एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए जाएंगी. शुक्रवार को इस मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी. सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी गिरफ्तार हो गया. अब तक इस मामले में दो-दो ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में जो लोग पकड़े गए हैं, उनसे एनसीबी सवाल-जवाब कर रही है. रिया से भी इस मामले में सवाल पूछे जाएंगे. लगभग 19 सवालों की एक लिस्ट तैयार है जो रिया से पूछे जा सकते हैं.

एनसीबी रिया से क्या सवाल पूछ सकती है वो हम आपको बता रहे हैं. एनसीबी की जांच में जो कुछ भी सामने आया है उसको देखते हुए ये सवाल हो सकते हैं जो रिया से पूछे जाएंगे-

1 - आपकी वाट्सएप्प चैट सामने आई है, वो क्या आपने खुद की थी, अगर हां, तो किस किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थी?

2 - क्या आप खुद भी ड्रग्स लेती हैं, अगर हां, तो कौन-कौन सी ड्रग्स का सेवन करती हैं? 

3 - आपके मोबाइल व्हाट्सअप चैट्स सबूत हैं कि आप न केवल ड्रग्स की खरीद फरोख्त कर रही थीं बल्कि खुद ड्रग्स का सेवन कर रही थीं 

4 - आप किस-किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं और किस-किस के जरिये ड्रग्स मंगवाती थीं? पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था?

Advertisement

5 - आपकी 15 मार्च की शोविक के साथ की चैट्स में किस के लिए बड्ड की डिमांड कर रही हैं? 

6 - आपने अपने जीवन में पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स का सेवन किया था? 

7 - आपका भाई आपके कहने पर ड्रग्स लाता था या आपने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया था? 

8 - सुशांत ड्रग्स का सेवन करते हैं, इस बात का पता आपको सबसे पहले कब चला? 

9 - अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं? आप क्यों अपने भाई के जरिये सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं? 

10 -  क्या सुशांत खुद भी किसी से ड्रग्स मंगवाते थे, वो कौन है जिसके जरिये सुशांत ड्रग्स मंगवाते थे? 

11 - अगर सुशांत भी ड्रग्स का सेवन करते थे तो उन्हें ड्रग्स कौन-कौन लोग सप्लाई करते थे? 

12 - अगर आपको पता था कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है फिर आपने उन्हें ड्रग्स का सेवन करने से रोका क्यों नहीं? 

13 - आपने आज तक कौन कौन सी ड्रग्स और किस किस के जरिये खरीदी है?

14 - जिस तरह आपका भाई शोविक मुनाफे के लिए ड्रग्स को आगे सप्लाई कर रहा था, उसी तरह क्या आप भी ड्रग्स के जरिये पैसा कमा रही थीं?

Advertisement

15 - आपने ड्रग्स खरीदने के लिए किस के पैसे का इस्तेमाल किया? 

16 - बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग हैं जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं ? आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए हैं. हम आपके मुंह से सुनना चाहते हैं? 

17 - आपने अपने भाई शोविक के जरिए कौन-कौन सी ड्रग्स कितनी बार मंगवाई है? 

18 - सैमुअल मिरांडा के जरिये क्या सीधे कभी अपने ड्रग्स मंगवाई है या हमेशा शोविक के जरिये ही मंगवाती थीं? 

19 - आप, सुशांत और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे, ये बात किस-किस को पता थी? क्या आपने कभी दीपेश से भी ड्रग्स मंगवाई है?

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य सुलझाने वाला मामला अब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन तक पहुंच गया है. सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल उस वक्त आया, जब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स चैट का सनसनीखेज खुलासा हुआ. हालांकि रिया चक्रवर्ती अपनी सफाई में यही कह रही हैं कि उसने कभी ड्रग्स नहीं लिया. पिछले दिनों रिया के जो ड्रग्स चैट्स बाहर आए हैं, उसका बकायदा एक ग्रुप भी है जिसका नाम NIFW है. इस ग्रुप में रिया के अलावा आयुष, आनंदी, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा समेत कई नाम हैं. रिया की ड्रग्स चैट में डूबी, गांजा, MDMA जैसे ड्रग्स का जिक्र है और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने भी माना कि सुशांत के घर में पार्टी होती थी और उसमें ड्रग्स का इस्तेमाल भी होता था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement