scorecardresearch
 

भारतीय सेना के जवान की हत्या के जुर्म में 6 लोगों को आजीवन कारावास

मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय सेना के तकनीशियन की हत्या के जुर्म में 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इन अपराधियों ने पुरानी रंजिश के चलते साल 2017 में सेना के एक जवान की हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
हत्या के जुर्म में 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
हत्या के जुर्म में 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय सेना के तकनीशियन की हत्या के जुर्म में 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इन अपराधियों ने पुरानी रंजिश के चलते साल 2017 में सेना के एक जवान की हत्या कर दी थी. अदालत ने दिलीप कौशल (52), हेमंत वर्मा (28), रोहित (34), मोहित (28), अर्जुन बौरासी (28) और विकास बौरासी (29) को सजा के साथ 54 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, इन अपराधियों ने 22 जनवरी, 2017 को भारतीय सेना में तकनीशियन के पद पर तैनात रहे वरुण चौहान पर तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या के लिए दंड) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत छह आरोपियों को दोषी ठहराया गया था. इस वारदात के समय मृतक वरुण चौहान की उम्र 30 वर्ष थी.

विशेष लोक अभियोजक विशाल आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि वरुण चौहान, उनके मित्र योगेश पाल (जो सेना में हैं) और उनके परिवार के सदस्यों पर बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया था. इस हमले में गंभीर रूप से घायल वरुण की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वो छुट्टियों में इंदौर में अपने घर आए थे. विशेष न्यायाधीश देवेंद्रप्रसाद मिश्रा की अदालत ने फैसला सुनाया है.

Advertisement

बताते चलें कि अप्रैल में इंदौर में डबल मर्डर और सुसाइड की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां एक युवक ने युवती और उसके साथ आए रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली. यह घटना इंदौर के भंवरकुंआ इलाके की है. स्वामी नारायण मंदिर परिसर में घटना हुई थी. अभिषेक नामक लड़के लड़की और उसके साथ दूसरे लड़के को देखकर दोनों को गोली मार दी थी. 

इसके बाद वो घबराते हुए अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा. उसे लगा कि दोनों लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा. इस कारण से उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया. अभिषेक को स्नेहा और दीपक जाट की दोस्ती पसंद नहीं थी. वह स्नेहा से प्यार करता था, लेकिन उसने उसे मना कर दिया था. इसके कारण अभिषेक ने दोनों को हत्या की धमकी दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement