scorecardresearch
 

हमास ने जारी किया नया वीडियो, बंधकों की गुहार- जंग बंद करो, हमारी जान खतरे में है सरकार

Israel-Hamas War: इजरायल तेल अवीव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ हजारों लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. वो लोग हमास की कैद में मौजूद बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसी बीच हमास ने दो बंधकों का वीडियो जारी किया है. इसमें बंधक अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement
X
गाजा में सैन्य कार्रवाई पर इजरायल का चौतरफा विरोध, हमास ने जारी किया दो बंधकों का वीडियो
गाजा में सैन्य कार्रवाई पर इजरायल का चौतरफा विरोध, हमास ने जारी किया दो बंधकों का वीडियो

गाजा में हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग को करीब 7 महीने होने वाले हैं. इस जंग में हजारों लोग मारे गए हैं, जबकि लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं. इस जंग को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को इजरायल की राजधानी तेल अवीव में बंधकों की रिहाई के लिए हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. वो लोग प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस्तीफे की मांग करते हुए जंग रोकने की बात कर रहे थे. 

इसी बीच हमास ने दो इजरायली बंधकों का ताजा वीडियो जारी किया है. बंधकों की पहचान एक 64 साल के कीथ सीगल और दूसरा 47 साल के ओमरी मिरान के रूप में की गई. वीडियो में बंधक अपने परिवार वालों को याद कर करते हुए काफी भावुक नजर आ रहे हैं. दोनों बंधक अपनी रिहाई की मांग करते हुए इजरायली हमले को रोकने की मांग कर रहे हैं. एक बंधक कीथ सीगल ने हवाई हमले के दौरान खुदके जान को खतरा बताया है.

वीडियो में कीथ सीगल ने कहा, ''हम यहां खतरनाक स्थिति में रहे हैं. हवाई हमलों के दौरान हमारी जान जाने का खतरा है. ये बहुत डरावना है. हम इस भयावह स्थइति में रहने के लिए मजबूर हैं. आखिर हम कब तक ऐसे रहेंगे.'' दूसरी तरफ इजरायल के तेल अवीव शहर में बंधकों की रिहाई को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं. शनिवार को हज़ारों की तादाद में लोग बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और आगजनी कर मुख्य मार्ग पर भी जाम लगा दिया.

Advertisement

इस प्रदर्शन में जारी वीडियो में बंधक कीथ की बेटी भी शामिल है. वो अपने पिता को तत्काल रिहाई के लिए सरकार से मांग कर रही है. उन्होंने कहा, "आज मेरे पिता को देखकर हम सभी इस बात पर जोर देते हैं कि हमें जल्द से जल्द एक समझौते पर पहुंचना चाहिए. सभी बंधकों को यथाशिघ्र घर लाना चाहिए. मैं मांग करती हूं कि इस देश के नेता इस वीडियो को देखें और मेरे पिता के साथ सभी बंधकों को सकुशल घर लाने में हमारी मदद करें.''

व्हाइट हाउस के बाहर फिलिस्तीनी समर्थकों का प्रदर्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों को दावात दिया. हिल्टन होटल में आयोजन डिनर के दौरान भारी विरोध प्रदर्शन भी हुआ. होटल के सामने जुटे प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों पर गाजा में इजरायली बमबारी से हुई तबाही को छुपाने और गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाया. इसके इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों शर्म करो के नारे भी लगाए. लोग हाथों में फिलिस्तीनी झंडे लिए इजरायल के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों को डिनर पर बुलाया था. इस सालाना कॉरेस्पोंडेंट्स डिनर में पत्रकारों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां और राजनेता भी शामिल हुए. वहीं बिन बुलाए पहुंचे सैकड़ों फिलिस्तीनी समर्थकों ने पत्रकारों को जमकर बुरा भला कहा. सड़कों पर लेट कर गाजा में हुई तबाही को दर्शाया. प्रदर्शन के दौरान कई लोग मीडिया घरानों के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर लहराते नजर आए.

Advertisement

crime

इजरायल से मिले प्रस्ताव का अध्यन कर रहा हमास

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होने जा रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास शामिल होकर गाजा में युद्ध विराम समझौते के लिए जोर देंगे. इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री के अलावा सऊदी अरब, कतर और ओमान के नेता शामिल हो रहे हैं. ये बैठक रविवार को शुरू होगी. वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के प्रमुख बोर्ग ब्रेंडे ने बताया है कि मिस्र के विदेश मंत्री शुक्रवार को इसराइल में हुई वार्ता के बारे में भी जानकारी देंगे. 

गाजा में संघर्ष विराम के लिए शुक्रवार को इजरायल में वार्ता हुई थी जिसमें मिस्र भी सामिल था. वहीं, गाजा पर शासन करने वाले समूह हमास का कहना है कि वो इजरायल की तरफ से मिले समझौते के प्रस्ताव का अध्यन कर रहा है. 7 अक्तूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए थे और बड़ी तादाद में लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने गाजा में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement