scorecardresearch
 

Ghaziabad: शिकंजी के पैसे मांगे थे, ग्राहकों ने पीट-पीटकर ले ली दुकानदार की जान

गाजियाबाद में शिकंजी के पैसे मांगने पर एक गरीब शिकंजी वाले को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

Advertisement
X
शिकंजी वाले की हत्या
शिकंजी वाले की हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैसा मांगने को लेकर विवाद, हत्या
  • आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

यूपी के गाजियाबाद में बढ़ती गर्मी और नींबू के बढ़ते दामों के बीच शिकंजी के पैसे मांगने पर एक गरीब शिकंजी वाले को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना नंदगांव थाना क्षेत्र में राज नगर एक्सटेंशन को जाने वाले हिंडन मेट्रो स्टेशन के करीब की है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

घटना बीते बुधवार 27 तारीख की है. तस्वीरों में नजर आ रहा 28 वर्षीय मृतक युवक गाजियाबाद के अर्थला इलाके का रहने वाला है और राजनगर एक्सटेंशन इलाके में रेहड़ी पर शिकंजी बेचने के काम करता था. 27 तारीख की दोपहर करीब 4 बजे बॉबी नामक शख्स अपने दो अन्य साथियों के साथ ई-रिक्शा में बैठ कर यहां पहुचा.

मृतक गौरव की रेहड़ी पर सभी ने शिकंजी पी. वही शिकंजी का पैसे मांगने पर आरोपी बॉबी और उसके दो अन्य साथियों ने गौरव की पिटाई शुरू कर दी. गौरव को ईंट-पत्थर और रोड से बेरहमी से पीटा गया. गम्भीर रूप से घायल गौरव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत देख वहां से उसे एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया.

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरव गाजियाबाद के अर्थला इलाके में किराए के मकान में रहता था और शिकंजी बेचने की रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन करता था. मृतक गौरव अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था. 

Advertisement

उसके परिवार में उसकी पत्नी और 8 वर्षीय पुत्र का घटना के बाद हाल बेहाल हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement