scorecardresearch
 

Hardoi: बेटे की पिटाई, तड़पती मां और... पानी के विवाद में दबंगों की बरबरता

हरदोई जिले में घर से निकलने वाले गंदे पानी के निकास को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंगों ने एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.  

Advertisement
X
दबंगों ने युवक को चप्पलों से पीटा
दबंगों ने युवक को चप्पलों से पीटा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में घर से निकलने वाले गंदे पानी के निकास को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंगों ने एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

यह घटना बुधवार शाम बेनीगंज कोतवाली इलाके के कल्याणमल गांव की बताई जा रही है. यहां रहने वाले गिट्टक ने अपने घर के बगल से गंदे पानी का निकास किया हुआ है. इस बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले मनोहर से उसका विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. मनहोर और उसके बेटों ने गिट्टक की चप्पलों से सबके सामने पिटाई कर दी. मां अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाती रही पर वो पीटते रहे. 

दबंगों ने की युवक की चप्पलों से पिटाई

मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

एएसपी ने दिए मामले की जांच के आदेश 

Advertisement

इस मामले पर एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है.  जिसमें दिखाई दे रहा है कि दो-तीन लोग मिलकर एक युवक को मार रहे हैं. यह कल्याणमन थाना क्षेत्र बेनीगंज में लगता है. इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है. कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement