scorecardresearch
 

1200 किलो गांजा, 6 करोड़ कीमत... छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस ने नशे के बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है. यूपी सीमा के पास एक ट्रक से 1200 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए आंकी गई है. नारियल के छिलकों में छिपाकर ले जाए जा रहे इस खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
ओडिशा से राजस्थान जा रही थी गांजे की खेप, यूपी सीमा पर पकड़ा गया ट्रक. (Photo: Representational)
ओडिशा से राजस्थान जा रही थी गांजे की खेप, यूपी सीमा पर पकड़ा गया ट्रक. (Photo: Representational)

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां से करीब 6 करोड़ रुपए कीमत का 1200 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इस मामले में ट्रक सवार तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. यह खेप ओडिशा से राजस्थान ले जाई जा रही थी.

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई एक पुख्ता इनपुट के आधार पर की गई. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात बलरामपुर जिले में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे धनवार इलाके में चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोका गया. तलाशी लेने पर ट्रक में नारियल के छिलकों के बीच छिपाकर रखे गए गांजे के बोरे बरामद हुए.

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि ट्रक से कुल 40 बोरे गांजा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 1,198.460 किलोग्राम है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से इसकी अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपए आंकी गई है. जांच में सामने आया कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ ओडिशा से लोड किया गया था.

इसे राजस्थान तक पहुंचाया जाना था. गांजा छिपाने के लिए नारियल के छिलकों का इस्तेमाल किया गया था, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके. पुलिस ने ट्रक में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अमरीश कुमार (23), अंबरीश कुमार पटेल (33) और मनीष कुमार (20) के रूप में हुई है.

Advertisement

तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा तस्करी का यह नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला हुआ है और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं. पुलिस अब इस पूरे रैकेट की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement